विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जैसलमेर द्वारा नवाचार के तहत विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए 8 अक्टूबर को जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत/ग्राम सम, सियाम्बर, कोहरियों का गांव, मूलाना, कपूरिया, रामा, खींवसर, एका, बड़ली, बांधेवा, मेकुबा, ताडाना एवं बाहला में एवं 9 अक्टूबर को ग्राम पंचायत/ग्राम भू, कोटडी, पारेवर, दवाडा, रासला, करड़ा, शेखासर/पीटीएम, तेजपाला, खेतोलाई, ओढाणिया, बेतीणा, मानासर, भणियाणा, घंटियाली एवं पांचे का तला में विद्युत आपके द्वार अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
अधीक्षण अभियंता विद्युत जे.आर. गर्ग ने बताया कि इन शिविरों में लंबित घरेलू/अघरेलू/औद्योगिक सर्विस लाईन कनेक्शनों को जारी करने, बिल सुधार, रीड़िग सत्यापन करने, पीडीसी/डीसी सत्यापन और बकाया वसूली करने, वाणिज्यिक आदेश क्रमांक 992 के तहत वी.सी.आर. का निस्तारण, विद्युत आपूर्ति संबंधी, बंद/खराब मीटरों को बदलने संबंधी एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से संबंधित अन्य समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जायेगा। अतः जैसलमेर जिले के समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि विद्युत संबंधी उक्त समस्याओं के समाधान के लिए निर्धारित शिविर स्थल पर पहंच कर अपनी समस्याओं का समधान करावें।