पर्यटन मंत्री ने जनसुनवाई कर समस्याओं के निराकरण के मौके पर दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के समाधान नियमानुसार एवं तत्काल किये जाने के निर्देश मौके पर ही दिये।
जनसुनवाई के दौरान पंचायत समिति डीग के ग्राम मधुवना के ग्रामवासियों ने एसएच 14 घरवारी मोड से मधुवना सड़क का निर्माण कराने के आवेदन पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम कठैरा चौथ में बाबा महावल की चौपाल का पुर्ननिर्माण कराने की मांग पर सम्बंधित अधिकारी को कार्य कराने के निर्देश दिये। पंचायत समिति पहाडी के ग्राम कठौल निवासी राशिद द्वारा वैल्डिंग की दुकान हेतु प्रधानमंत्री रोजगार योजना के माध्यम से 8 लाख 50 हजार रूपये का ऋण स्वीकृत कराने के आवेदन पर जिला औ़द्योगिक केन्द्र एवं पीएनबी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। नगर निगम भरतपुर के वार्ड संख्या 50 के पार्षद रामेश्वर सैनी ने ग्राम नौह के पास अछनेरा रोड़ पर भव्य स्वागत द्वार बनवाने की मांग पर नगर निगम को द्वार  निर्माण कराने के निर्देश दिये। ग्राम सिकरोरा निवासी राजवीर कुमार ने बैलारा स्थित महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय तक कराये गये सड़क निर्माण का भुगतान कराये जाने की मांग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। नगरपालिका कुम्हेर के अध्यक्ष राजीव सिंघल द्वारा कुम्हेर-सौंख रोड़ के किनारे नाले का निर्माण कार्य पूर्ण कराने के आवेदन पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। फुलवारा निवासी रामप्रसाद द्वारा विद्युत पोल में करंट आने से दो भैंसों की मृत्यु का मुआवजा दिलाने एवं विद्युत पोल को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग पर जेवीवीएनएल के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पंचायत समिति बैलारा निवासी अजीत सिंह द्वारा बैंक से लोन दिलाने के आवेदन पर एलडीएम को ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिये। ग्राम सांतरूक के ग्रामवासियों द्वारा विद्यालय में विज्ञान विषय स्वीकृत कराने की मांग पर डीओ माध्यमिक को प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिये। सरपंच तालफरा द्वारा आवारा गायों से निजात दिलाने के आवेदन पर एसडीएम कुम्हेर को निर्देश दिये कि गायों को गौशाला भिजवाने की व्यवस्था करें।
जनसुनवाई के दौरान लगभग 64 परिवाद आये जिनमें मुख्य रूप से विद्युत सप्लाई, पेयजल, सड़क निर्माण, अतिक्रमण, खाद्य सुरक्षा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए जिनका सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर मौैके पर निस्तारण किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष चन्द्र गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कमल राम मीणा, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार, उपखण्ड अधिकारी डीग हेमन्त कुमार, उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर वर्षा मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष कुम्हेर राजीव सिंघल सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।