विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के समाधान नियमानुसार एवं तत्काल किये जाने के निर्देश मौके पर दिये।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम सूरौता की सरपंच श्रीमती कमलेश द्वारा ग्राम लखनपुर में सीसी रोड़, इंटरलॉकिंग खरंजे के साथ ही नाली निर्माण कार्यों को करवाये जाने की मांग की जिस पर पर्यटन मंत्री ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को समस्या समाधान के निर्देश दिये। तहसील वैर के मूडिया जाट निवासी रज्जो द्वारा परिवाद पेश किया गया कि उसके खेतों में लगे हुए सिंचाई हेतु डीपबोर को बंद करवा दिया गया है, प्रार्थी ने डीपबोर को चालू करवाने की मांग की जिस पर जिला कलक्टर ने एसडीएम से रिपोर्ट मंगवाकर आगामी तीन दिवस में समस्या निस्तारण के निर्देश दिये। शास्त्री नगर कॉलोनी के निवासियों ने कॉलोनी में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने एवं सीसी रोड बनवाने की शिकायत की जिस पर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित कर समस्या समाधान के निर्देश दिये। गांव अजान के ग्रामवासियों द्वारा भरतपुर-गोवर्धन क्षतिग्रस्त सड़क को बनवाने एवं वहां से गन्दे पानी की निकासी करवाने के साथ ही समस्त गांव में नाली निर्माण करवाने की मांग की जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिये।
इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान डीग-कुम्हेर क्षेत्र के लोगों ने चम्बल पेयजल एवं जल जीवन मिशन योजना में डाली जा रही पाइपलाईनों को शीघ्र डलवाकर क्षेत्र के निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग के साथ ही पाइपलाइनों के डालने से क्षतिग्रस्त हुए रास्तों की शीघ्र मरम्मत करवाने की मांग की जिस पर चम्बल परियोजना एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को कार्य में गति लाकर समस्या समाधान के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत सिकरोरी के ग्रामीणों द्वारा शहीद सुशील कुमार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कला संकाय खुलवाने की मांग की जिस पर सम्बंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गांव पिचूमर के ग्रामीणों द्वारा गांव में खराब पड़े आरओ प्लांट को चालू कराने एवं सिकरोरी से जनूथर क्षतिग्रस्त रोड़ को सुधरवाने के साथ ही जहांगीरपुर में भी पेयजल की समस्या से निजात दिलाने की मांग की जिस पर जिला कलक्टर ने उक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन दिया। ग्राम खंसवारा के ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटवाने तथा कुरवारा से जनूथर रोड़ निर्माण करवाये जाने की मांग की जिस पर सम्बंधित अधिकारी को अतिक्रमण हटवाये जाने एवं एसई पीडब्ल्यूडी को रोड़ निर्माण करवाये जाने के निर्देश दिये। ग्राम सांतरूक के ग्रामीणों ने सांतरूक से भरतपुर रोड़वेज बस सुविधा को पुनः शुरू करवाने की मांग की जिस पर जिला कलक्टर ने रोडवेज प्रबंधक को बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से विद्युत सप्लाई, पेयजल, सड़क निर्माण, अतिक्रमण, खाद्य सुरक्षा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए जिनका सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित कर मौैके पर निस्तारण किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन कमल राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुभाष चन्द्र गोयल, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार, उपखण्ड अधिकारी डीग हेमन्त कुमार, नगरपालिका अध्यक्ष कुम्हेर राजीव सिंघल सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।