पर्यटन मंत्री ने सुनी आमजन की समस्याऐं : अधिकारी प्राथमिकता से समस्याओं का करें निस्तारण: पर्यटन मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्यायें सुनी, मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करें।


जनसुनवाई में पर्यटन मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चत करें ताकि आमजन को समय पर इन योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशा के तहत सजग रहकर आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
जनसुनवाई के दौरान स्टेडियम नगर निवासियों द्वारा नाली व सड़क निर्माण की मांग पर पर्यटन मंत्री ने नगर निगम आयुक्त को समस्या समाधान करने के निर्देश दिये। जसवंत नगर निवासी श्रीमती सुधा सिंह द्वारा अतिक्रमण हटवाने की मांग पर नगर निगम आयुक्त को जांच कर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। ग्राम भटावली निवासी महेन्द्र सिंह द्वारा ग्राम में हैण्डपम्प लगवाने की मांग पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को पेयजल समस्या दूर करने के लिए हैण्डपम्प लगवाने के निर्देश दिये। नई सड़क डीग निवासी अभिषेक द्वारा भू-माफियाओं से निजी भूमि का कब्जा दिलाने के प्रार्थना पत्र पर उपखण्ड अधिकारी डीग को शीघ्र समस्या समाधान करने के निर्देश दिये। नदबई के ग्राम नगला कासगंज निवासी चमेली देवी द्वारा भुसावर के ग्राम कमालपुरा स्थित निजी जमीन से अतिक्रमण हटवाने की मांग पर सम्बंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत कासौट के सरपंच मुन्ना सिंह द्वारा ग्राम में राशन डीलर की दुकान आवंटित कराने की मांग पर जिला रसद अधिकारी को समस्या समधान के निर्देश दिये। महरावर निवासी केहरी सिंह द्वारा खेती के लिए बिजली कनेक्शन के आवेदन पर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को नियमानुसार विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिये। वार्ड नं. 7 केशव नगर निवासियों द्वारा सड़क निर्माण एवं रोड़ लाईट लगवाने की मांग तथा आरटीओ ऑफिस के सामने ठेकेदार द्वारा अनुपयोगी निर्माण सामग्री से लोगों को हो रही आवागमन में परेशानी को देखते हुए उक्त सामग्री को हटवाये जाने की मांग पर सम्बंधित अधिकारियों को समस्या समधान के निर्देश दिये। ग्राम पला निवासी अकबर सिंह एवं न्यू पुष्पवाटिका कॉलोनी निवासियों द्वारा आमरास्ते से अतिक्रमण हटवाने की मांग पर सम्बंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नगला लखन (पैंघोर) निवासी चन्द्रभान सिंह द्वारा निजी भूमि खेत के रास्ते में कुछ लोगों द्वारा जबरन अतिक्रमण किये जाने की शिकायत पर एसडीएम कुम्हेर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। पदमबिहार कॉलोनी के निवासियों ने कॉलोनी में पार्क विकसित कराने एवं मंदिर में मूर्ति स्थापित कराने की मांग की जिस पर एडीएम सिटी ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पहाडी के ग्राम कठौल निवासी राशिद ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत स्वरोजगार हेतु ऋण दिलवाये जाने के आवेदन पर एलडीएम को प्रकरण की जांच कर ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में नगरपालिका कुम्हेर के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, भारतीय प्रशसनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव सालुंखे, जिला रसद अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुभाष गोयल, नगर निगम आयुक्त अखिलेश पिप्पल, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर वर्षा मीणा, उपखण्ड अधिकारी डीग हेमंत कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही कुम्हेर और डीग के उपखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।