पर्यटन मंत्री ने अजान में आयोजित शिविर का किया अवलोकन, लाभान्वित लोगों को वितरित किये मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह गुरूवार को पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत अजान में राज्य सरकार द्वारा लगाये गये मंहगाई राहत कैंपों एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन किया।
अवलोकन के दौरान पर्यटन मंत्री श्री सिंह ने शिविर में लगाए गये काउंटर से अभियान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड भी वितरित किये। उन्होंने पंजीयन प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मंहगाई राहत शिविरों के तहत सभी परिवारों के शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किये जाये जिससे कि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को छाया, पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये जिससे कि अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को शिविरों के संबंध में कोई समस्या हो तो वह जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने बताया कि सभी महंगाई राहत कैम्प राजकीय भवनों में आयोजित हो रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में तो राजीव गॉधी सेवा केन्द्रों पर आयोजित किये जा रहे हैं। इन कैम्पों के साथ लगाये जा रहे प्रशासन शहरों एवं गॉवों के संग शिविरों में आमजन की पेयजल, विद्युत सप्लाई, भूमि संबंधी रिकॉर्ड दुरूस्ती, साफ-सफाई, अतिक्रमण हटाने, आवासीय भूमि के पट्टे वितरण आदि कार्य किये जा रहे हैं जिनका लाभ आमजन को प्राप्त करना चाहिये।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगाये जा रहे कैंपों में सभी लोग जनकल्याणकारी योजनाओं में अपना पंजीयन कराकर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये जा रहे अस्थाई दो दिवसीय शिविरों के अलावा जिले में स्थाई शिविर भी संचालित किये जा रहे हैं इसलिए लोग शिविरों में भीड से बचे।
इस मौके पर कुम्हेर नगरपालिका अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, एसीएम सुश्री भारती भारद्वाज, उपखण्ड अधिकारी वर्षा मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेश उपाध्याय सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।