पयर्टन मंत्री राज्य कार्य मे रहगें व्यस्त , 10 तक नहीं कर सकेंगे आमजन से मुलाकात

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। माननीय पयर्टन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह महोदय राज्य कार्य मे अति व्यस्त रहने के कारण 10 जनवरी तक जनता -जनार्दन से मुलाकात नही कर सकेंगे।
माननीय पयर्टन मंत्री श्री सिंह ने बताया कि वे लंबे समय अंतराल के पश्चात जयपुर पहुचने के कारण राज्य कार्यो में व्यस्तत रहेगें इसलिये वे सोमवार एवं मंगलवार तक आमजन से मुलाकात नहीं कर सकेंगे | उन्होंने बताया कि वे मंगलवार के पश्चात ही जनता -जनार्दन से मुलाकात कर सकेंगे।