पर्यटन मंत्री राज्य स्तरीय आरोग्य मेले का शुभारम्भ करेंगे 24 को

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। आयुर्वेद विभाग द्वारा 4 दिवसीय राज्य स्तरीय आरोग्य मेले का शुभारम्भ पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के मुख्य अतिथ्य एवं आयुष विभाग राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे एमएसजे कॉलेज ग्राउण्ड में किया जायेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार, आयुष विभाग की शासन सचिव विनीता श्रीवास्तव, आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के वाइस चांसलर प्रोफेसर प्रदीप प्रजापत रहेंगे।
आरोग्य मेले के प्रचार-प्रसार हेतु निकाली रैली
आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी सुशील पाराशर ने बताया कि राज्य स्तरीय आरोग्य मेले की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रहीं हैं। इस मेले में देश की प्रमुख आयुर्वेद निर्माता कम्पनी अपनी स्टॉलें लगायेंगी साथ ही विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा सेमीनार आयोजित कर रोग सम्बंधी जानकारी दी जायेंगी तथा प्रतिदिन प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास भी कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले के प्रचार-प्रसार हेतु बुधवार को कुम्हेर गेट से बिजली घर चौराहे तक ब्राण्डेड रथ एवं योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रैली निकाली गयी जिसको नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार, उप महापौर गिरीश चौधरी एवं उपखण्ड अधिकारी भरतपुर देवेन्द्र परमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।