विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत ईईएम , एम सी सी, सहित आईटी के विभिन्न ऐप्स जैसे सुविधा, सी विजील , केवाईसी तथा एमसीएमसी, पेड न्यूज और फेक न्यूज़ सहित शिकायत निवारण के संबंध में शुक्रवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और चुनाव अधिकारियों के साथ प्रशिक्षण आयोजित किया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारियों और राजनीतिक दलों के प्रतिभागियों को विस्तार से चुनाव प्रक्रियाओं नियम प्रावधानों की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई। मास्टर ट्रेनर्स डॉ वाईबी माथुर, शमिंद्र सक्सेना, विपिन सैनी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा देवठिया, जिला कोषाधिकारी धीरज जोशी सहित अन्य अधिकारी और चुनाव कार्मिक उपस्थित रहे।