विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर नमित मेहता के सानिध्य में मंगलवार को पाली में जिला नवाचार निधि एव सीएसआर के माध्यम से वितरित इंटरएक्टिव पैनल बोर्ड एव स्मार्ट टीवी के 171 विद्यालयों के शिक्षकों को इसका विधिवत रूप से उपयोग करने का प्रशिक्षण कंपनी विशेषज्ञों के द्वारा दिया गया। ताकि तकनीकी का अधिक से अधिक सुव्यवस्थित उपयोग हो सके।
प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए नमित मेहता जिला कलक्टर ने कहा कि आज के इस बदलते युग मे तकनीकी के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करना आवश्यक हो गया।क्योंकि ऑडियो-विडियो से प्राप्त शिक्षण सामग्री से विद्यार्थी आसानी से समझ सकते हैं एवँ कठिन विषय को अध्यापक द्वारा विषयवस्तु को विद्यार्थियों के लिए आसानी से बनाया जा सकता है एवं विद्यार्थी भी इनमें रुचि लेकर पढ़ते हैं कभी शिक्षकों के विद्यालय में रिक्त पदों की स्थिति में भी विद्यार्थियों को एजुकेशन एवं डिजिटल माध्यम से अध्ययन करना आसान बना देते हैं वर्तमान में इस प्रकार के कई कंटेंट है जिसके माध्यम से बच्चे स्वयं भी आसानी से सीख सकते हैं । ई-एजुकेशन के साधन उपलब्ध होने से राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों में और निजी विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में गैप भी काम होगा।साथ ही अभिभावकों का एवं विद्यार्थियों का राजकीय विद्यार्थियों के प्रति लगा बढ़ेगा।साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा। जिला कलेक्टर ने और इस तकनीक को आगे बढ़ते हुए जिले में जो किसी वास विषय के एक्सपर्ट टीचर हैं उनके द्वारा भी अन्य विद्यालयों में ब्रॉडकास्टिंग के द्वारा जिले के अन्य छात्रों को भी अधिक से अधिक लाभ मिलेगा । कार्यशाला में जिला परिषद सीईओ श्रीमती दीप्ति शर्मा ।मुख्य जिलाशिक्षाअधिकारी सीपी जायसवाल ,सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी भी मौजूद रहे
जिला कलक्टर ने पाली की विभिन्न स्कूलों को 27 इंटरएक्टिव पैनल बोर्ड मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि से एवँ सीएसआर फण्ड से 57 इंटरएक्टिव पैनल बोर्ड एवँ 87 स्मार्ट टीवी प्रदान किये गये एवँ मेहता ने इंटरएक्टिव पैनल बोर्ड की उपयोगिता एव विद्यालयों की मांग को देखते हुए 50 में इंटरैक्टिव पैनल बोर्ड शीघ्र ही देने की घोषणा की।