राजीविका समन्वयकों का प्रशिक्षण शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिला परिषद सभागार में राजीविका के समन्वयकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला परिषद सभागार में आयोजित पहले दिन जिला प्रमुख मोडाराम, अधिशासी अभियंता धीर सिंह गोदारा, लेखाधिकारी श्रवण कुमार, श्यामसुंदर किराडू परियोजना अधिकारी लेखा द्वारा ग्राम स्वराज अभियान के तहत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

जिला प्रमुख ने कहा कि सतत प्रयास करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दिलाएं। लेखाधिकारी श्रवण कुमार छींपा ने राजीविका द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। परियोजना अधिकारी लेखा श्याम सुंदर किराडू ने गरीबी उन्मूलन व राजीविका के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया।

अधिशासी अभियंता मनीष पूनिया ने पंचायत राज की योजनाओं के बारे में बताया। वही ब्लॉक इंचार्ज बज्जू रघुनाथ डूडी ने राजीवीका के तहत किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। प्रशिक्षण दूसरे दिवस भी आयोजित किया जाएगा।