विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विधानसभा आम चुनाव 2023 में नियुक्त सेक्टर अधिकारियों व सेक्टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण दो सत्रों में मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) डॉ अमित यादव ने सेक्टर पुलिस अधिकारियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने हेतु अति संवेदनशीलता मैपिंग, होम वोटिंग, मॉक पोल, सीवीजिल ऐप एवं ईवीएम मशीन के संचालन इत्यादि प्रशिक्षण के बारीकियों को साझा करते हुए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने हेतु गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कानून एवं व्यवस्था बारे में जानकारी प्रदान की। राजस्व अपील अधिकारी रिछपालसिंह बुरङक ने आदर्श आचार संहिता, अति संवेदनशीलता मैपिंग व कानून एवं व्यवस्था बारे में जानकारी प्रदान की। जिला परिषद के सभागार हॉल में प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी मानाराम पचार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मारवाड़ मूंडवा ने सेक्टर पुलिस अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट, आदर्श आचार संहिता, अति संवेदनशीलता मैपिं, होम वोटिंग, सैक्टर अधिकारी के कर्तव्य और दायित्व, बैब कास्टिंग, विडियोग्राफी एवं के संदर्भ में प्रशिक्षण प्रदान किया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर चिरंजीलाल कमेङिया ने मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, टेंडर वोट, टेस्ट वोट, ईवीएम मशीनों के संचालन एवं सीलिंग तथा सांविधिक और असांविधिक लिफाफे तैयार करने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर पवन कुमार मांजू ने अति संवेदनशीलता मैपिंग एवं क्रिटीकल बूथ, कानून व व्यवस्था, भारतीय दण्ड संहिता (IPC), लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (RP Act, 1951) एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाली धाराओं को संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तुलछाराम गोदारा ने मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, टेस्ट वोट के दौरान ईवीएम मशीनों के संचालन एवं सीलिंग तथा ईवीएम मशीनों के संचालन का हैण्डस् ऑन प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी मानाराम पचार ने नवाचार करते हुए प्रशिक्षण सत्र समापन्न उपरान्त गूगल फॉर्म से ली परीक्षा ली। गूगल फॉर्रम से प्राप्त स्कोर एवं प्रश्नों के उत्तर तुरन्त प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त होने से सभी में उत्साह नजर आया। इससे प्रशिक्षण की गुणवत्ता भी बढी। सभी संभागियों ने परीक्षा के नवाचार की सराहना की। दिनेश चारण ने सामान्य व्यवस्था एवं उपस्थिति इत्यादि कार्य सम्पन्न किए।