ट्रांसजेंडर दिवस का हुआ आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) वर्ग के कल्याण हेतु गठित राजस्थान ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के आदेशों की पालना में रविवार को उभयलिंगी वर्ग के व्यक्तियों के साथ ‘ट्रांसजेंडर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र जारी करने हेतु राष्ट्रीय पोर्टल का प्रशिक्षण दिया गया। उभयलिंगी व्यक्ति अधिनियम 2019 एवं नियम 2020 में उल्लेखित प्रावधान के संबंध में बताया गया तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देकर अधिक से अधिक पात्रजनों को जोड़ने हेतु बताया गया। इस अवसर पर उभयलिंगी वर्ग के रागिनी बाई, पुनम बाई, जसोदा बाई सहित उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नरेश बारोटिया, ओमप्रकाश मेघवाल, पार्षद भजनसिंह, पार्षद मांगीलाल हठिला, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामदयाल तथा समाज के अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।