तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में किया गया बैठक का आयोजन
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। आगामी 2 और 3 फरवरी को दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में किया जाएगा। शिविर आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक श्री श्रवण तंवर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें शिविर की तैयारियों को लेकर एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया और सीईओ जिला परिषद व शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के सचिव श्री अशोक असीजा ने संबंधित अधिकारियों को शिविर की तैयारियों को लेकर दिशा निर्देशित किया। जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक श्री श्रवण तंवर ने बताया कि शिविर में करीब पांच सौ लोग हिस्सा लेंगे। बैठक में जिला अहिंसा बोर्ड के सदस्य व पार्षद श्री मनोज सैनी, एसडीएम डॉ अवि गर्ग, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, सीडीईओ श्री रामेश्वर गोदारा, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, डीएसओ सुश्री संजना जोशी, नगर परिषद से अधिशाषी अभियंता श्री सुभाष बंसल, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रोग्रामर श्रीमती हरनीत कौर, वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री कृष्ण कुमार शर्मा, सहायक लेखाधिकारी श्री दिनकर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
2 फरवरी के कार्यक्रम-
जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक श्री श्रवण तंवर ने बताया कि कि तय कार्यक्रम के अनुसार 2 फरवरी को सुबह 11.30 बजे झंडारोहण, राष्ट्रगान व गांधी भजन का आय़ोजन किया जाएगा। उसके बाद दोपहर 12 बजे स्वागत कार्यक्रम व अतिथि भाषण, दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गांधीजी के व्यक्तित्व, उनकी जीवन शैली आदि पर संगोष्ठि व भाषण आदि कार्यक्रम, शाम 4 से 6 बजे तक गांधी जी के विचारों, जीवनशैली पर भाषण, कविता, सायं 7 बजे से संबंधित भजन व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
3 फऱवरी के कार्यक्रम-
जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक श्री श्रवण तंवर ने बताया कि 3 फरवरी को प्रात 6 से 7 बजे तक योग कार्यक्रम, सुबह 7.15 बजे से 8.30 बजे तक किसी सार्वजनिक स्थान पर श्रमदान व साफ सफाई कार्यक्रम, प्रात 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आमंत्रित अतिथियों द्वारा एव जिला कलेक्टर व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाना व महात्मा गांधी के विचारों, जीवन शैली पर भाषण, कविता आदि कार्यक्रम के बाद दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी विभिन्न अधिकारियों द्वारा दी जाएगी।