सेक्टर अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण कड़ी, अपने दायित्वों को गंभीरता से अंजाम दें- भगवती प्रसाद कलाल
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में सेक्टर अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को डूंगर कॉलेज में संपन्न हुआ ।
सेक्टर अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण देने का उद्देश्य उनके कर्तव्य और दायित्वों के बारे में बारीकी से जानकारी देना है। सेक्टर अधिकारी हैंड्स आन प्रशिक्षण प्राप्त करें , जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे बेहतर समन्वय स्थापित कर सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन नियमों को गंभीरता से पढ़ने और समझने के निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपादित करवाने में सेक्टर अधिकारी एक सेतु की भूमिका में होते हैं। सेक्टर अधिकारी अपने निर्धारित क्षेत्र में भ्रमण कर उस दिन की पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। स्वयं आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के साथ-साथ मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को बनाए रखने में सहयोग करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद ने कहा कि मतदान के दौरान व्यवधान जैसी स्थिति पैदा होने का प्रकरण सामने आने पर सेक्टर अधिकारियों से विवेक का प्रयोग करते हुए नियमानुसार निर्णय लेना अपेक्षित है। इसके लिए सेक्टर अधिकारी नियमों को गहराई से जाने और पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों को निभाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारियो से प्रश्न भी पूछे और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग की जानकारी ली।
मास्टर ट्रेनर एस एल राठी ने एमसीसी और सेक्टर ऑफ़िसर के कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया। डॉ वाई बी माथुर ने ईवीएम
के बारे में प्रशिक्षण दिया।डॉ विपिन सैनी ने पॉल प्रोसेस की जानकारी दी। डॉ राजाराम ने ईवीएम के बारे में बताया।इस अवसर पर गणेश सदारंगानी, समिन्द्र सक्सेना उपस्थित रहे।
बुधवार को आयोजित ट्रेनिंग में नोखा, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़ के सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।