जैसाण शक्ति अभियान अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की एनीमिया जांच के लिए लगेगा विशेष शिविर

जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में होगी एनीमिया जांच

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशों की पालना में जैसाण शक्ति (लेडीज फर्स्ट) अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की एनीमिया जांच के लिए विशेष शिविर मंगलवार, 3 जनवरी को जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में लगेगा। इस शिविर में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक एनीमिया की जांच की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी. एल बुनकर ने बताया कि जिले में जैसाण शक्ति अभियान अन्तर्गत मंगलवार 3 जनवरी 2023 को एनीमिया जांच से लाभान्वित किया जायेगा।  जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपजिला अस्पताल एवं जिला अस्पताल में महिलाओं एवं बालिकाओं की हिमोग्लोबिन की जांच कर लाभान्वित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की हिमोग्लोबिन की जांच संबंधी गतिविधि आयोजन के लिए समस्त चिकित्सा अधिकारियों एवं विभागीय कार्मिकों को आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लिए निर्देषित किया गया है। समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा अपने कार्यक्षैत्र में महिलाओं एवं बालिकाओं की हिमोग्लोबिन जांच संबंधी गतिविधि का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर प्रगति रिपोर्ट जिला स्तर पर प्रस्तुत की जायेगी।

उन्होंने बताया कि आगामी गुरूवार 5 जनवरी 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एमसीएचएन दिवस पर जिले के समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर महिलाओं एवं बालिकाओं को माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबंधन संबंधी जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जायेगा।