असंगठित श्रमिक अपना ई-श्रम कार्ड बनवाएं

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले के असंगठित श्रमिक यथा नरेगा श्रमिक, ठेला थड़ी, व्यवसाय, आशा वर्कर मिड डे मील, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता आदि अपने ई-श्रम में पंजीयन कराये।
सहायक श्रम आयुक्त भवानी प्रताप चारण ने बतायाकि सभी विकास अधिकारी अपने अधीन ग्राम सेवको की यूजर आई. डी. बनाने के लिए उनकी आई. डी. सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में मेल करे तथा शहरी क्षेत्र के नगरपरिषद / नगरपालिका के अधिकारी भी अपने अधीन सेनेटरी इंसपेक्टर आदि की आई.डी. भी श्रम कार्यालय में उपलब्ध करावें ताकि श्रम विभाग द्वारा उनकी ई श्रम कार्ड बनाने हेतु आई. डी. बनाकर असंगठित श्रमिकों का पंजीयन बना सके ।
साथ ही महिला बाल विकास विभाग के उपनिदेशक भी अपने अधीन जितने भी आंगनवाड़ी, आशा सहयोगिनी के भी ई-श्रम मे पंजीयन कराकर लाभान्वित करें।