मातृ षिषु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे ) आयोजित,
विनय एक्सप्रेस समाचार जैसलमेर, जिले में जुलाई माह के तृतीय गुरुवार को चिकित्सा विभागीय कार्मिकों द्वारा मातृ षिषु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आयोजित कर स्वास्थ्य सेवाए प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू ने बताया कि जिले भर में विभागीय कार्मिकों एएनएम, आषाओं द्वारा गुरुवार को मातृ षिषु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) के अवसर पर निर्धारित स्थलों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर प्रसव पूर्व जांच व परामर्ष तथा आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का वितरण कर लाभान्वित भी किया गया । डॉ साहू ने बताया कि हैल्दी लिवर कैम्पेन अन्तर्गत टीकाकरण सत्र स्थलों पर स्वस्थ लिवर – खुषहाल जीवन की अवधारणा , हैपेटाईटिस के लक्षण तथा बचाव के तरीकों के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी प्रदान कर जागरूकता के कार्य को गति प्रदान की गई।