मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तीसरे दिन जागरूकता रैली सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। सात दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत गुरुवार को विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। विभाग के अध्यक्ष डॉ श्रीगोपाल ने बताया कि जन जागरूकता के लिए रैली आयोजित की गई। एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ सुरेंद्र वर्मा तथा नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


रैली शिव किशन मिंडाराम राजकीय मनोचिकित्सा विभाग और नशा मुक्ति विभाग से प्रारंभ होकर सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय ,अंबेडकर सर्किल, पीबीएम हॉस्पिटल रोड होते हुए पुनः विभाग में आकर संपन्न हुई। रैली में नर्सिंग स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।


इस अवसर पर मनोरोग चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डॉ श्रीगोपाल आचार्य, डॉ मनफूल सिंह विश्नोई ने नशे की प्रवृत्ति रोकने के संबंध में विचार रखें। कार्यक्रम में उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल डी पंवार, बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष वाई के शर्मा, डॉ राकेश गढ़वाल, डॉ निशांत चौधरी, डॉ संगीता हटीला, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ अंजु ठकराल ने भी विचार रखे। रैली में सभी रेजिडेंट्स सहित अजय स्वामी, सुनील शर्मा ,प्रेम रतन रविंद्र सक्सेना का योगदान रहा। रैली के पश्चात स्कूली बच्चों और नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए चित्रकला व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।