विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह के आयोजन के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।
नेहरू युवा केन्द्र के उपनिदेशक सुनील राणा ने बताया कि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाराजा सूरजमल टीटी कॉलेज में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर युवा सप्ताह का शुभारम्भ किया जायेगा तथा विकसित भारत का लक्ष्य, जी-20 समिट विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। 13 जनवरी को सांस्कृतिक दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय सैंदपुरा उच्चैन में लोक नृत्य, लोक गीत एवं नाटक प्रस्तुत किये जायेंगे। 14 जनवरी को सहभागिता दिवस पर भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय उच्चैन में विकसित भारत का लक्ष्य विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता, 15 जनवरी को समाज सेवा दिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बयाना एवं युवा मण्डलों में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान एवं विकसित भारत का लक्ष्य व कोविड-19 का नारा लेखन कार्यक्रम, 16 जनवरी को शारीरिक योग्यता दिवस युवा मण्डल खेल मैदान कुरका पर 100 मीटर दौड, ऊंची कूद एवं कबड्डी प्रतियोगिता, 17 जनवरी को शांति दिवस युवा मंडलों में यूथ फोर पीस के तहत सर्वधर्म सभा एवं संगोष्ठि का आयोजन, 18 जनवरी को व्यवसायिक कौशल दिवस के अवसर पर नरसिम्हां कम्पटीशन पॉइन्ट बयाना पर रोजगार सम्बंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं सेमीनार तथा 19 जनवरी को जनजाग्रति दिवस पर ब्रह्मवाद से रेलवे फाटक बयाना तक साइकिल रैली का आयोजन किया जायेगा।