राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 के अवसर पर 18 से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने आदेश जारी कर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम एवं गतिविधियों के लिए विभिन्न विभाग एवं अधिकारियों को उत्तरदायित्व आवंटित कर निर्देश जारी किए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत 18 से 24 जनवरी तक अलग – अलग गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा जिसमें कार्य स्थलों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ ग्रहण गतिविधि, जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में बाल लिंगानुपात एवं बाल संरक्षण पर विशेष ग्रामसभा/ महिला सभा का आयोजन, स्वास्थ्य एवं पोषण तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट एवं एमटीपी एक्ट कानूनों पर टॉक – शो का आयोजन, ग्राम पंचायतों में साथिनों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आमुखीकरण पर सामुदायिक जाजम बैठक, ग्राम पंचायत/ चिकित्सा संस्थानों/ आंगनवाड़ी केंद्रों में कन्या वाटिका के रूप में पौधारोपण गतिविधि का आयोजन, विद्यालयों में महावारी स्वच्छता प्रबंधन /उड़ान योजना पर पोस्टर /पेंटिंग/ निबंध लेखन/ कविता/ भाषण एवं प्रश्नोत्तरी इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा तथा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे नगर परिषद के टाउन हॉल में आयोजित होगा ।