विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने राजस्थान मिशन 2030 के सफल आयोजन के लिए बुधवार जिला कलेक्टर कार्यालय से उपखण्ड अधिकारियों , तहसीलदार, ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग ली एवं मिशन 2030 के गुरुवार को दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक होने वाले आयोजन के लिए व अधिक से अधिक भागीदारी व विभिन्न विभागों के कार्यो व समन्वय को लेकर निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने सभी ब्लॉक व ग्राम स्तर के लिए संबंधित अधिकारियों को आयोजन व अन्य व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी लेकर निर्देश दिये।
जिला ,ब्लॉक,ग्राम पंचायत स्तर पर होगा आयोजन।
आयोजित वी सी में बताया कि राजस्थान मिशन 2030 का आयोजन जिला, ब्लॉक , ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। जिनमें राजीव गांधी सेवा केंद्रों , पंचायत , स्कूल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ के लिए ,आयोजन स्थलों , व्यवस्थाओं ,प्रचार प्रसार , प्रदर्शन , जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों , कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों की भागीदारी के लिए निर्देश दिए।
वी सी में उपखंड अधिकारियों ने उनके यहां आयोजन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय में सभी जिला स्तरीय अधिकारी ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल , ए डी एम सीलिंग जब्बर सिंह, सीईओ जिला परिषद दीप्ति शर्मा, नगर परिषद आयुक्त व संबंधित विभागों के अधिकारी ,वी सी के जरिए सभी उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार, विकास अधिकारी जुड़े।