संस्था स्तर पर शीघ्र किया जाये आवेदनों का सत्यापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स छात्रवृति भरने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर थी और संस्था स्तर पर वेरिफाई करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर हैं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति अल्पसंख्यक समुदाय (जैन, बौद्ध,
ईसाई, सिख, मुस्लिम, पारसी) के कक्षा 11 व 11 से उच्चतम कक्षाओं में अध्ययनरत व मेरिट कम मीन्स हेतु व्यवसायिक कोर्स अर्थात आईटीआई, बीएससी नर्सिंग, पॉलिटेक्निक, एमबीबीएस में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं द्वारा आवेदन किया गया है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राजेश कालवा ने बताया कि संस्था स्तर पर सत्यापन में 3 दिन शेष रहने के बाद भी आदिनांक तक पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के 1056 व मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के 26 आवेदन संस्था स्तर पर सत्यापन के लिए लम्बित है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष कई संस्थाओं द्वारा अपने स्तर से आवेदन सत्यापन नही करने के कारण कई जरूरतमंद विद्यार्थी छात्रवृति से वंचित रह गए थे । अत: समय रहते संस्था अपने
स्तर से लम्बित आवेदन शुन्य करे अन्यथा सम्पुर्ण जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी।