अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति योजना के लंबित आवेदनों को 15 नवम्बर तक करें वेरिफाई

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सौरभ अग्रवाल ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी, जैन) के मेधावी विद्यार्थियों को दी जाने वाली पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना में शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर लंबित आवेदनों को आगामी 15 नवम्बर तक वेरिफाई कर सकते है।


कार्यक्रम अधिकारी सौरभ अग्रवाल ने बताया कि जिले की शिक्षण संस्थाओं में पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन सत्यापन से अधिक संख्या में अविशेष प्रदर्शित हो रहे है। मदरसा सदर/सचिव एवं शिक्षा सहयोगी भी मदरसों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के सभी छात्र-छात्राओं के प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन समय पर सत्यापित किया जाना सुनिश्चित करें, जिससे पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति लाभ से वंचित न रहें. ऐसा नहीं करने पर समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी व विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।