विनय एक्सप्रेस समाचार ,हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राज्य के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान हेतु विजन दस्तावेज-2030 तैयार किया जा रहा है।
सिंचाई विभाग के एसई श्री शिवचरण रेगर ने बताया कि राजस्थान मिशन-2030 अभियान के अन्तर्गत जल संसाधन विभाग के कार्मिकों एवं हितधारकों को विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर सेंसटाइजेशन किया जाना है। इसी सिलसिले में 31 अगस्त को सायं 3 बजे डीओआईटी के माध्यम से विडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की जायेगी। जिसमें मिशन-2030 से संबंधित विडियो फिल्म व प्रेजेन्टेशन, जल संसाधन विभाग की उपलब्धियों का विडियो / प्रस्तुतीकरण, जन कल्याण ऐप पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का प्रदर्शन, प्रशासनिक सचिव / विभागाध्यक्ष का उद्बोधन एवं विभागीय मंत्री का उद्बोधन इत्यादि प्रोग्राम सम्मिलित है। लिंक से भी परामर्श शिविर से जुड़ सकेंगे हितधारक । https://www.youtube.com/watch? v=gXcbYv0pQ-k https://webcast.rajasthan.gov. in