विप्र फाउंडेशन चलाएगा गुरु पूर्णिमा से नंदोत्सव तक डिजिटलीकरण एवं धन संग्रह अभियान

विफा की संयुक्त संगठनात्मक बैठक संपन्न 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  विप्र फाउंडेशन बीकानेर की संयुक्त संगठनात्मक बैठक आज श्रीराम सर रोड़ स्थित धरणीधर रंगमंच में प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें संगठन गतिविधियों की समीक्षा एवं आगामी रणनीति तय की गई ।

bhanwar purohit

प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने कहा कि विप्र फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीयव्यापी कार्यक्रम के तहत सर्वसमाज से धनसंग्रह सहित सामाजिक समरसता की अवधारणा के साथ लोककल्याण कारी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा ।

युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुण्ड पर स्थापित होने वाली प्रतिमा में सर्वसमाज से धनसंग्रह एवं बीकानेर सर्वसमाज जनों के आवश्यक कागजात का डिजिटलीकरण अभियान का शुभारंभ गुरुपूर्णिमा से होगा जो नंदोत्सव तक चलेगा ।

युवा प्रदेश सचिव हेमंत शर्मा के अनुसार संयुक्त संगठनात्मक बैठक का शुभारंभ जिलाध्यक्ष नारायण पारीक, महिला प्रदेशाध्यक्ष आशा पारीक,महिला अध्यक्ष यशोदा पारीक,देहात अध्यक्ष सीमा मिश्रा,युवा अध्यक्ष त्रिलोकनारायण पुरोहित,नोखा मंडल अध्यक्ष भँवर लाल सुरावत,देशनोक मंडल अध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने सर्वसमाज के आराध्य देव परशुरामजी के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया ।

इस अवसर पर युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाईवाल, महामंत्री निशांत गौड्,गजेन्द्र आचार्य,पवन शर्मा,रामस्वरूप हर्ष, भवानीशंकर जाजड़ा, रमेशचंद्र शर्मा,देवेन्द्र सारस्वत,धनसुख सारस्वत सहित महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष अनुराधा आचार्य ,मंजू पारीक,पार्षद सुधा आचार्य,अरविंद व्यास (राजा) आदि ने दोनों अभियान को सफल बनाने के लिए अपने विचार वक्त किए ।

जिलाध्यक्ष नारायण पारीक ने बताया कि बैठक के अंत मे अमरनाथ प्राकृतिक आपदा में हुई जनहानि, उदयपुर में स्व.कन्हैयालाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश आचार्य के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान की ।

बैठक में निलेश आचार्य, जगदीश शर्मा, गौरव स्वामी,विजय कुमार ओझा,रवि पारीक, मनोज पारीक, कैलाश कुमार सारस्वत,निरंजन सारस्वत, धन्नजय सारस्वत, राम व्यास, प्रहलाद व्यास,शैलेश कुमार हर्ष, श्रीमोहन पुरोहित, नंदलाल सारस्वत, सुभाष पुरोहित हेमन्त शर्मा, राजकुमार जोशी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, भैरू रतन व्यास आशुतोष आचार्य प्रसन्न शर्मा राहुल नारायण पुरोहित मधु शर्मा,वंदना कल्ला,केसी ओझा,वीरेंद्र राजपुरोहित, विकास सेवग,भवानीशंकर शर्मा,पवन शर्मा,सुनीता पारीक,नीतू आचार्य,लक्ष्मी कश्यप सुमित्रा शर्मा,संतोष कुमार,महेश कुमार चूरा सुदर्शन कुमार मिश्रा विष्णु दत्त आचार्य, विकास कुमार रंगा,योगेश व्यास, सुमित आचार्य, नारायण जोशी,कैलाश कल्ला,दाऊ नारायण ओझा,ईश्वर पारीक,कपिल श्रीमाली सहित मुख्य संगठन,महिला प्रकोष्ठ,युवा प्रकोष्ठ सहित समाज बन्धुओं की सक्रियता रही ।