विनय एक्सप्रेस के संपादक विनय थानवी ने किया बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज में चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। दाऊजी रोड़ स्थित बीकानेर शहर की अग्रणी शिक्षण संस्थान बीजेएस रामपुरिया जैन महाविद्यालय में ललित कला विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी के अंतिम दिन प्रदेश के लोकप्रिय ऑनलाइन न्युज पोर्टल विनय एक्सप्रेस के संपादक विनय थानवी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

कॉलेज प्राचार्य श्री पंकज जैन ने थानवी के आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया एवं संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। ललिल कला विषय में अध्ययनरत छात्रा भव्या एवं शिवानी प्रजापत,तथा छात्र सिद्धार्थ खत्री ने अवलोक के दौरान श्री विनय थानवी को प्रदर्शनी मे लगे चित्रों, विज्ञापन कला एवं अप्लाईंड आर्ट आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई।

ललित कला विभाग के अध्यक्ष मास्टर अनिकेत कच्छावा ने थानवी का आभार प्रकट किया। चित्र प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात थानवी ने फाइन आर्ट्स के सभी छात्र व छात्राओं के सृजनात्मकता कि प्रशंसा की एवं उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस दौरान अरुण व्यास ने बताया कि बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर के ललित कला विभाग में चल रही कला प्रदर्शनी में विज्ञापन कला , मूर्ति कला और चित्रकला के करीब ५०० चित्रों ( चित्रों में वेस्टर्न आर्ट , इंडियन आर्ट , परंपरागत चित्र कला , और क्रिएटिव समकालीन कला ) को प्रस्तुत किया गया जिसे बीकानेर के कला रसिकों और कला प्रेमियों ने अवलोकित किया ! चित्र प्रदर्शनी में विशेष बात ये भी कही जा सकती है की छात्रों ने पाठ्यक्रम से अतिरिक्त सृजन कार्य किया है ।

छात्रा प्रिया पटवा ने अकेले ही 199 चित्र प्रदर्शित किये जिसमे चित्र संयोजन को विभिन्न विषयों के साथ उकेरा गया है , बी जे एस रामपुरिया जैन कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य पंकज जैन व ललिल कला विभाग के विभाग अध्यक्ष मास्टर अनिकेत कच्छावा ने अतिथि श्री विनय थानवी को एक नोट बुक स्मृति चिन्ह स्वरुप भेंट की । प्रदर्शनी में थानवी के साथ किसन खत्री मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि एस.बी.जे.एस. रामपुरिया जैन कॉलेज ने अपने गौरवशाली इतिहास में उच्च और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह शिक्षण संस्था एक अनुशासित, गतिशील, जीवंत और स्वच्छ वातावरण में प्रौद्योगिकी आधारित एकीकृत और समावेशी शिक्षा प्रदान करने में विश्वास करते हैं। महाविद्यालय एकीकृत शिक्षा के सभी तीन पहलुओं शारीरिक, बौद्धिक और नैतिक मूल्य शिक्षा पर पर्याप्त जोर देते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास करने हेतु प्रयासरत है।

एसबीजेएसआर जैन कॉलेज अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस है और इसकी अकादमिक कठोरता के लिए इसे महत्व दिया जाता है। संस्था में सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक-आर्थिक विविधता की सराहना और उद्योग संबंधों के माध्यम से क्रॉस-संस्कृति सीखने को बढ़ावा देना कॉलेज के माहौल का एक हिस्सा है। कॉलेज एक मजबूत और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण की अपनी दृष्टि की खोज में शिक्षण और सीखने, पाठ्येतर गतिविधियों और उन्नत जोखिम के अभिनव तरीकों को एकीकृत करता है.