नव पदौन्नत डीवाईएसपी नन्दराम भादू का किया सम्मान
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर-लूणकरणसर, रिपोर्ट – भैराराम तर्ड। पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने शनिवार को कागासर ग्राम पंचायत के भवन का शिलान्यास किया । इस मौके पर पूर्व मन्त्री बेनीवाल ने यहां उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी है ।
पूर्व मंत्री बेनीवाल ने कहा कि पंचायत पुनर्गठन के वक्त ग्रामीणो की मांग पर कागासर व छटासर दोनों गांवो की नई ग्राम पंचायत स्वीकृत करवाई । गांव के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम में क्रमोन्नत करवा दिया गया है, ताकि हमारे गांव के बालक- बालिकायें अंग्रेजी बोलने में सक्षम हों । बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों के हितों के लिए संघर्ष किया है, इसी का नतीजा है कि आज केंद्र सरकार ने कृषि कानून से जुड़े बिलो को वापस ले लिया है आज का दिन हमारे किसान भाइयों के लिए किसी विजय दिवस से कम नहीं है ।
लूणकरणसर सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष राजाराम झोरड़ ने समारोह संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों से लेकर बिजली पानी व चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार सहित आमजन के हितो के लिए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने बहुत से काम करवाए हैं ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के रहने वाले नन्दराम भादू के डीवाईएसपी के पद पर पदोन्नत होने प्रशस्ति पत्र शॉल साफा व श्रीफल देकर ग्रामीणो की तरफ से पूर्व मन्त्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने सम्मान किया । शिक्षक संघ शेखावत की तरफ से भी नन्दराम भादू का साफा पहना कर अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान अजय गौड़ जिला परिषद सदस्य पूनमचंद ओझा कालू सरपंच प्रतिनिधि दौलतराम डोगीवाल गारबदेसर सरपंच प्रतिनिधि अर्जुनदास स्वामी नकोदेसर सरपंच प्रतिनिधि तेजाराम मेघवाल नाथवाना सरपंच प्रतिनिधि तिलोकदास स्वामी राजपुरा हुड्डान सरपंच मोहनराम सारण आईदानराम गोदारा मदनलाल रोझ केसराराम गोदारा ओमप्रकाश सारस्वत लालचंद थोरी रामेश्वरलाल गोदारा भंवरलाल नेहरा बलवंतराम सारण अमजद हुसैन अशोक आचार्य सहित उपसरपंच मनफूलराम पूनिया वार्डपंचगण पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे । ग्राम पंचायत कागासर के सरपंच नारायणराम नायक ने सभी आगंतुकों का आभार जताया ।