स्कूलों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा विभाग द्वारा शुक्रवार को पांचू ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों तथा ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
शिक्षा विभाग के स्वीप नोडल अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादला और सारुंडा में स्कूली विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने मतदान तथा इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली। इस दौरान उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि विधानसभा निर्वाचन तिथि तक प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर मतदाता जागरूकता की गतिविधियां अनवरत रूप से आयोजित की जाएं। उन्होंने निर्वाचन कार्यालय के मतदाता जागरूकता से जुड़े नवाचार ई-संकल्प पत्र की जानकारी दी। पांचू के ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कार्मिकों ने शत-प्रतिशत मतदान तथा दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।