डेयरी बूथों, दुग्ध परिवहन वाहनों और उत्पादों से जन-जन तक पहुंचेंगे मतदाता जागरूकता संदेश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। उरमूल डेयरी द्वारा डेयरी बूथों, दुग्ध परिवहन करने वाले वाहनों, दुग्ध एवं इससे बने उत्पादों के पैकेट और विभिन्न बिलों पर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए जाएंगे।
उरमूल डेयरी के प्रबंध निदेशक बाबूलाल बिश्नोई ने शुक्रवार को जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. के साथ आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार उरमूल डेयरी द्वारा यह पहल की जाएगी। इसके तहत दुग्ध का परिवहन करने वाले सभी वाहनों तथा डेयरी बूथों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित फ्लेक्स लगाए जाएंगे। वहीं दूध, घी एवं अन्य उत्पादों के पैकेट पर इससे जुड़े संदेश चस्पा किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न बिलों के माध्यम से भी मतदाताओं तक मतदान के संदेश पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्दी ही डेयरी के समस्त दुग्ध उत्पादक संघों के प्रतिनिधियों, कार्मिकों तथा डेयरी से जुड़े लोगों का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सी-विजिल मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाने के साथ मतदान से जुड़ी आवश्यक जानकारी साझा की जाएगी।