विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सभा कक्ष में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में पंचायती राज, पीएचइडी, विद्युत विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, उद्योग केंद्र, श्रम विभाग तथा 20 सूत्री कार्यक्रम से जुड़ी योजनाओं की मासिक प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को योजनाओं से जुड़े लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में एडीएम खटनावलिया ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत अधूरे एवं अप्रारंभ कार्यों की विभागवार जानकारी प्राप्त करते हुए इन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के तहत लगाये गए ट्यूबवेल व हैंडपंप, लिफ्ट परियोजना से जुड़े कार्यों, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा दिये जा रहे घरेलू, अघरेलू तथा कृषि कनेक्शन, जले हुए ट्रांसफार्मर एवं मीटर, 33kv सबस्टेशन के कार्यों की मासिक प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना के तहत दवाओं का वितरण व जाँचों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, वही उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में खाद्य सुरक्षा के तहत नए जोड़े गए नाम, जिले में राशन कार्डों की स्थिति की समीक्षा करते हुए रसद विभाग द्वारा की जा रही अवैध गैस सिलेंडरों के खिलाफ कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए इनसे जुड़ी हुई गतिविधियां पर लगातार नजर रखने तथा कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग की पेंशन एवं पालनहार योजना के तहत भौतिक सत्यापन करने, शिक्षा विभाग में स्कूली विद्यार्थियों का अधिक से अधिक जन आधार प्रमाणीकरण करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही उन्होंने श्रम विभाग में प्राप्त छात्रवृत्ति के आवेदनों, नगर पालिका के द्वारा संचालित की जा रही इंदिरा रसोई एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की और क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के भी निर्देश दिए बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने 20 सूत्री कार्यक्रम से जुड़ी विभागवार योजनाओं की मासिक प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा करते हुए इनका प्रचार- प्रसार करने के साथ साथ समय पर रिपोर्टिंग की जाए तथा सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं की लगातार मोनिटरिंग करे ।
इस दौरान बैठक में एसीईओ दिलीप कुमार ,आरपीएस रविंद्र बोथरा, डीएसओ अंकित पचार,आईसीडीएस के डी डी विजय कुमार, डीएफओ ज्ञानचंद, आर्थिक व सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक राजेंद्र मेघवाल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विशाल मित्तल, विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।