विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। पूरे विश्व में कोविड-19 महामारी ने झकझोर कर रखा हैं, वही बीकानेर का जिला प्रशासन व पुलिस के जवान संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से दिनरात अपनी सेवाओं से कारगर कदम उठाकर बीकानेर की आम जनता की सुरक्षा दे रहे हैं। इन कोरोना योद्धाओं का आज वार्ड नं 73 के निवासियों द्वारा पुष्पवर्षा, शंख, ताली व थाली बजाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज फरमान अली ने कुरान पाक की तिलावत ओर पंडित कैलाश व्यास ने मंत्र उच्चारण से पूरे मोहल्ले को गुंजायमान किया गया।
इस अवसर पर हाफिज फरमान ने कहा कि माहे रमजान के पाक महीने में देश की अमन ओर चेन की दुआये मागी जा रही हैं ,वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि कोरोना यौद्धा मुस्तेदी के साथ आमजन की सुरक्षा मे लगे हैं, इसीलिये आमजन सुरक्षित हैं।
फ्लैग मार्च मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) पवन मीणा, सीईओ सिटी सुभाष शर्मा , नया शहर थानाधिकारी गुरु भूपेंद्र सिंह,सिटी कौटवाली के नवनीत सिंह, कोटगेट थानाधिकारी धर्म पुनिया, यातायात प्रभारी प्रदीप चारण सहित मेडिकल स्टाफ से डा नोमान, डॉ जिब्रान इंसाफ अली,फरमान अली, फिदा हुसैन,रजब अली,आवेद हसन शामिल रहे।
इस मौके पर वार्ड पार्षद मेहनाज बानो, पूर्व आयुक्त हाजी मोला बक्स, मोहम्मद उमर सिंधी, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन ,अल्ताफ हुसेन, इरफान अली, शाकिर अहमद, रमजान अली , एड शमसाद अली, पंडित कैलाश व्यास, कमल श्रीमाली, लालजी मोदी, रमजान हुसैन अतारी, प्रह्लाद तिवाड़ी, मोहम्मद फारूक, डॉ जैनुल आबेदीन, शाहिद अहमद, बलदेव बिनानी, महेश सोनी, यकिनुदिन डग्गा उपस्थित रहे। एड परवेज अहमद सिंधी ने बताया कि सरकार द्वारा एडवाजरी की पूरी पालन की जा रही हैं।