विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन बीकानेर शहर के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास द्वारा आज रघुनाथसर कुआँ क्षेत्र पर 12 दिसम्बर को भारत अमृत रथ एवं परशुराम कुण्ड आमंत्रण यात्रा के 12 दिसम्बर को बीकानेर शहर में प्रवेश के दौरान शोभायात्रा में सम्मलित होने के लिए क्षेत्र के वासियों एवं आम राहगीर(विप्र) को आमंत्रण पत्र वितरित करते हुवे शोभायात्रा में सम्मलित होने हेतु आग्रह किया गया,श्री व्यास ने बताया कि लगभग 500 आमंत्रण पत्र वितरित किये गये है साथ ही व्यास ने बताया कि बीकानेर सेवा योजना से जुड़े पदाधिकारियों को भी अलग अलग क्षेत्रो में आमंत्रण पत्र वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई है ।
आज के इस आमंत्रण पत्र अभियान में गिरिराज व्यास,आशाराम पुरोहित,अबिरचन्द,प्रह्लाद व्यास,गिरिराज पुरोहित,सौरभ व्यास,सुरजरत्न पुरोहित,गवरी शंकर पुरोहित,योगेश व्यास के अलावा अनेक विप्रो का सहयोग रहा ।