विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिले भर में 10 अक्टूबर से विशेष सघन अभियान चलाया जाएगा। अभियान के अंतर्गत प्रत्येक उपखंड में दूध, मावा, मिठाईयां और खाद्य पदार्थों के बड़ी संख्या में सैंपल लिए जाएंगे। ताकि दीवाली के त्योंहार पर लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाया जा सके। जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत जिला कलेक्टर ने भादरा और नोहर में सैंपल बढ़ाने के भी निर्देश दिए। शुद्ध के लिए अभियान को लेकर बैठक में सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से दीवाली त्योहार को देखते हुए राज्य भर में 17 से 21 अक्टूबर तक सघन अभियान चलाया जाएगा।जिला कलेक्टर ने जिले में यह अभियान 10 अक्टूबर से ही शुरू करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को खाद्य पदार्थों की क्वालिटी सही मिल सके।
बैठक में जिला कलेक्टर ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत जिले में अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वाले करीब 29 फीसदी परिवारों को इस योजना से जोड़ने को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि जिले में एक भी परिवार इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित ना रहे। लिहाजा इस योजना में रजिस्ट्रेशन को लेकर स्कूल, कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के जरिए, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से, विभिन्न विभागों के जरिए, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप कर रहे युवाओं के जरिए इस योजना में वंचित परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें। शाथ ही कहा कि सभी विभाग संविदा पर लगे कार्मिकों का सौ फीसदी रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने डेंगू से बचाव को लेकर जिले भर में सभी शहरी वार्डों में सुबह शाम फोगिंग करने के निर्देश नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिए। सीएमएचओ ने बताया कि अगर कहीं डेंगू का केस आए तो नगरीय निकाय की टीम संबंधित बीसीेएमओ के साथ मिलकर फोगिंग करें। संबंधित व्यक्ति के घर के अंदर मेडिकल की टीम और घर के बाहर नगरीय निकाय की टीम फोगिंग करेगी। फोगिंग के दौरान लोग घरों से बाहर आ जाएं, घर के खिड़की, दरवाजे खुले रखेें। खाने की चीजें ढक कर रखें और फोगिंग के आधे घंटे बाद घर में प्रवेश करें।
बैठक में मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, इंदिरा रसोई, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना ,पालनहार योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा मित्र योजना, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना समेत 28 फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को शत प्रतिशत दिलाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया समेत इन योजनाओं से संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, जिले के सभी एसडीएम उपस्थित रहे।