लक्ष्य पर ध्यान देते हुए पूर्ण समर्पण से खेलें खिलाड़ी: शिक्षा मंत्री
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बुधवार को शार्दूल स्पोर्ट्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 66वीं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता अंडर 17 के विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रताप बस्ती द्वारा 6 से 9 नवंबर तक किया गया था। इसमें 16 टीमों के 242 खिलाड़ियों ने भाग लिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मालासर प्रतियोगिता में विजेता रही। वहीं बीकानेर बॉयज स्कूल ने उप विजेता का खिताब जीता।
इस दौरान डॉ.कल्ला ने कहा कि खिलाड़ी अपने लक्ष्य पर ध्यान देते हुए पूर्ण समर्पण के साथ खेलें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन को बड़ी ईनामी राशि दी जा रही है। सरकारी नौकरियों में खेलों का कोटा निर्धारित किया गया है। उन्होंने शार्दूल स्पोर्ट्स स्कूल से जुड़ी यादें सांझा की।
इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, स्पोर्ट्स स्कूल प्राचार्य अजय पाल सिंह शेखावत, प्रताप बस्ती स्कूल प्राचार्य अन्नू पंवार, शारीरिक शिक्षक केशव पुरोहित, जयप्रकाश रंगा, आशीष दुबे, महावीर पवार, रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे। मधुबाला शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।