सलाह केन्द्र की सलाह से दो परिवार साथ रहने को हुए राजी

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र नागौर (महिला पुलिस थाना नागौर) में महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र द्वारा मुकदमें से पूर्व ही पक्षकारों के मध्य समझाइश कर कई परिवारों को टूटने से बचाया जा रहा है। महिला पुलिस थाना नागौर में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा एनजीओ के माध्यम से महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। जिसमें अनुभवी सलाहकार द्वारा दहेज, मारपीट व पारिवारिक शिकायतें व घरेलू हिंसा की लिखित व मौखिक रिपोर्ट आने पर महिला पुलिस थाना प्रभारी द्वारा परिवाद केंन्द्र पर दिया जाता है, जिसमें महिला का पक्ष लेते हुए महिला के ससुराल पक्ष व उसके पति को बुलाकर आपसी समझाइश से राजीनामे का प्रयास किया जाता है। परामर्शदाता सपना टाक ने बताया कि महिला थाना में परिवाद पेश होने पर थाना प्रभारी की ओर से समझाइश के लिए प्रकरण केन्द्र पर दिया जाता है। जहाँ दोनो पक्षों के मध्य सलाह व समझाइश से प्रकरण का निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है। इसी प्रकार 16 नवम्बर 2022 बुधवार को एक परिवाद प्राप्त हुआ जिसमें प्रताड़ित द्वारा अपने ससुराल पक्ष में अपने पति, ससुर व नणदो द्वारा दहेज की मांग को लेकर पीहर पक्ष को गाली गलोच करने व पति द्वारा मारपीट कर उसको तलाक देने की धमकियां देने का हवाला देते हुए महिला पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिसके सम्बन्ध में महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र की काउंसलर द्वारा परिवाद खत्म करके प्रताड़ित को उसके ससुराल में राजी-खुशी रहने और ससुराल पक्ष के लोगों को समझाकर एक साथ राजी-खुशी रहने का फैसला किया और उसी दिन 16 नवम्बर 2022 बुधवार को ही प्रताड़ित महिला को उसके पति के साथ ससुराल भेज दिया तथा 17 नवम्बर 2022 गुरूवार को वापस फॉलो अप लिया गया तो पाया कि दोनों पक्ष राजी खुशी से अपने गृहस्थ जीवन जी रहे है।