विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद लाडनूं द्वारा पंचायत समिति परिसर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कैंटीन का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लाडनू अनिल के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक विकास अधिकारी भंवरलाल, जिला स्तरीय अधिकारी जिला प्रबंधक राजीविका द्वारा महिलाओं व परियोजना प्रबंधक को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर परियोजना से जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन दुर्गेश कुमार ने बताया कि संतोष दीदी की आर्थिक स्थिति सकुशल नही होने पर बैंक तथा राजीविका द्वारा वित्तीय सहायता देकर इनको कैंटीन चलाने का अवसर दिया गया है। लाडनूं पंचायत समिति परिसर में संचालित कैंटीन से प्रेरणा लेकर इन्होंने स्वयं का मार्ग चुना व आज कैंटीन को स्थापित किया। यह आज मंगलपुरा ग्राम पंचायत में अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप सभी का मनोबल बढ़ा रहे है व समाज को महिला शक्ति का प्रमाण भी दे रहे है। दुर्गेश कुमार ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि इनको मुद्रा लोन से भी लाभान्वित कर इनको पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उद्घाटन के दौरान परियोजना सहायक ओमप्रकाश, शर्मिला, विद्या, कलावती, बबली व न्यायालय में कार्यरत स्टाफ व वकील मौजूद रहे।