विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। वो दिन अब हवा हो गए जब सरकारी कार्यालयों में कामकाज के लिए फाइलों के बोझ को उठाये अधिकारी और कर्मचारी इधर-उधर दौड़ लगाते थे। आज राजस्थान में लागू ई- फाइल सिस्टम के जरिए फाइलों का निपटारा स्मार्ट तरीके से करना संभव हो पा रहा है।
ई-फाइलिंग प्रणाली को बेहतरीन ढंग से लागू करने में राजस्व मंडल ने अग्रणी भूमिका निभाई है, जहां करीब 17,000 से अधिक फाइलें राजकाज पोर्टल के जरिये ऑनलाइन किये जाने से कार्यालय का वातावरण स्मार्ट वर्किंग सिस्टम के रूप में परिणित हो चुका है। ई- फाइलिंग सिस्टम के प्रति मंडल में कार्मिक एवं अधिकारियों में नया जोश देखा जा रहा है, जहां हर दिन पलक झपकते ही फाइलों का निस्तारण केवल एक क्लिक पर करना संभव हो रहा है।
राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के दिशा निर्देश एवं मण्डल निबंधक श्री महावीर प्रसाद के मार्गदर्शन में आरंभ में ई- फाइलिंग सिस्टम को लेकर कार्मिकों को कंप्यूटर के माध्यम से आमुखीकरण कार्यशाला के माध्यम से बारीकी से तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। देखते ही देखते यहां करीब 10 विविध महत्वपूर्ण शाखाओं के कार्मिकों ने ई- फाइलिंग सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने में जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए चंद दिनों में हजारों फाइलों को राजकाज पर जनरेट करते हुए पूर्ण रूप से कार्यालय के कामकाज को पेपरलेस कामकाज के रूप में परिवर्तित कर दिया। आज मंडल में पत्रावलियों का पूरी सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ बिना समय जाया किए तीव्र गति से निस्तारण किया जा रहा है। यही नहीं यदि कोई कार्मिक या अधिकारी अवकाश पर भी है तो भी फाइलों की उपलब्धता आॅनलाइन होने से इनका निस्तारण सहज ही संभव हो पा रहा है। मंडल के विविध अनुभाग काॅर्पोरेट आॅफिसेज की तर्ज पर स्मार्ट लगने लगे हैं। टेबल्स से फाइल्स के अंबार गायब होकर उनकी जगह कम्प्यूटर्स ने ले ली है। धूल- मिट्टी से रहित कार्यालयों में काम काज का तरीका ही बदल गया है।
ई-फाइलिंग प्रणाली को बेहतरीन ढंग से लागू करने में राजस्व मंडल ने अग्रणी भूमिका निभाई है, जहां करीब 17,000 से अधिक फाइलें राजकाज पोर्टल के जरिये ऑनलाइन किये जाने से कार्यालय का वातावरण स्मार्ट वर्किंग सिस्टम के रूप में परिणित हो चुका है। ई- फाइलिंग सिस्टम के प्रति मंडल में कार्मिक एवं अधिकारियों में नया जोश देखा जा रहा है, जहां हर दिन पलक झपकते ही फाइलों का निस्तारण केवल एक क्लिक पर करना संभव हो रहा है।
राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के दिशा निर्देश एवं मण्डल निबंधक श्री महावीर प्रसाद के मार्गदर्शन में आरंभ में ई- फाइलिंग सिस्टम को लेकर कार्मिकों को कंप्यूटर के माध्यम से आमुखीकरण कार्यशाला के माध्यम से बारीकी से तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। देखते ही देखते यहां करीब 10 विविध महत्वपूर्ण शाखाओं के कार्मिकों ने ई- फाइलिंग सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने में जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए चंद दिनों में हजारों फाइलों को राजकाज पर जनरेट करते हुए पूर्ण रूप से कार्यालय के कामकाज को पेपरलेस कामकाज के रूप में परिवर्तित कर दिया। आज मंडल में पत्रावलियों का पूरी सुरक्षा एवं पारदर्शिता के साथ बिना समय जाया किए तीव्र गति से निस्तारण किया जा रहा है। यही नहीं यदि कोई कार्मिक या अधिकारी अवकाश पर भी है तो भी फाइलों की उपलब्धता आॅनलाइन होने से इनका निस्तारण सहज ही संभव हो पा रहा है। मंडल के विविध अनुभाग काॅर्पोरेट आॅफिसेज की तर्ज पर स्मार्ट लगने लगे हैं। टेबल्स से फाइल्स के अंबार गायब होकर उनकी जगह कम्प्यूटर्स ने ले ली है। धूल- मिट्टी से रहित कार्यालयों में काम काज का तरीका ही बदल गया है।