मतदाता जागरूकता अभियान: ईवीएम वीवीपीएटी की बताई कार्यप्रणाली

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम वीवीपीएटी प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान पुलिस लाइन चौराहा और मुक्ताप्रसाद नगर के सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर ट्रेनर हरिहर राजपुरोहित और मोहम्मद आरिफ ने आमजन को ईवीएम की कार्यप्रणाली के बारे बताया। उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार शहर के प्रमुख स्थानों पर आमजन को ईवीएम की कार्यप्रणाली से रूबरू करवाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 6 सितंबर से अब तक लगभग 5300 व्यक्तियों को ईवीएम के बारे में बताया गया है। वहीं 1900 से अधिक मतदाताओं ने मॉक पोल किया है। इस दौरान युवाओं द्वारा इससे जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ट्रेनर द्वारा इनका जवाब दिया जा रहा है। यह अभियान 26 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाने के साथ जिला प्रशासन के नवाचार ई संकल्प और अन्य मोबाइल ऐप से जुड़ी जानकारी दी जा रही है।