जिला प्रशासन ने कार्यशाला में अधिकाधिक सहभागिता की अपील
विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार भी होगा आयोजित
विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। राजस्थान सरकार द्वारा मिशन-2030 के तहत् राजस्थान को वर्ष 2030 तक अग्रणी राज्य बनाये जाने का संकल्प लिया है इसी क्रम में नवगठित फलौदी जिले में भी मिशन-2030 के तहत् विभिन्न विभागों के स्तर से विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों व युवाओं से संवाद कर विकास के प्रत्येक क्षेत्र में सुझाव आमंत्रित किये जा रहे है।
जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने बताया कि आगामी 14 सितम्बर को प्रातः 11 बजे नगरपालिका टाउन हॉल में विशेषज्ञों और युवाओं से संवाद कर सुझाव आमंत्रित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
सर्व साधारण व विषय विशेषज्ञ युवाओं एवं जिलावासियों से अपील की जाती है कि वह इस कार्यशाला में भाग लें और मिशन-2030 के लिए आने वाले सुझाव इस कार्यशाला में प्रस्तुत करें।
उक्त कार्यशाला के साथ 9 से 12वीं एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग सेमिनार भी आयोजित होगा।