विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता सूचियों के आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान और मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से लिंक करने के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से बुधवार को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के अंतर्गत सभी मतदाताओं की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है ,ताकि वे चुनाव आयोग की पारदर्शी व्यवस्था के अंतर्गत अपने मतदान का प्रयोग निष्पक्ष तरीके से कर सकें, उन्होंने कहा कि दोहरीकरण एवं फर्जी मतदान को रोकने के उद्देश्य से मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंकेज अवश्य करें । इसकी सूचना अपने घर परिवार और मिलने जुलने वाले लोगों को भी बताएं ताकि वे लोग भी इस प्रक्रिया में अपने आप को शामिल कर सकें।
स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई बी माथुर और डॉ. एस.एल राठी ने अभियान के बारे में बताया और लिंकेज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर अनिल कुमार छगाणी ने शत-प्रतिशत छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र से आधार लिंकेज के लिए प्रेरित करने की बात कही।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा, सहायक कुलसचिव डॉ प्रकाश सहारण, स्वीप सदस्य पवन खत्री, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक गण तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वीप सदस्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुधीर कुमार मिश्रा ने किया।