मतदाता पहचान पत्र लिंकेज विषय पर डूंगर कॉलेज में कार्यशाला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में शामिल करने तथा आधार कार्ड से मतदाता पहचान पत्र को जोड़ने के प्रति जन जागरूकता के उद्देश्य से मंगलवार को डूंगर कॉलेज मे कार्यशाला का आयोजन किया गया।


जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा मास्टर ट्रेनर डा. वाई.वी माथुर, डॉ विपिन सैनी ,एस एल राठी ,डा. वाई. वी. माथुर, डॉ शैलेंद्र सक्सेना ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया एवं नए मतदाता कार्ड के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मास्टर ट्रेनर्स द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं ने मौके पर अपने मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंकेज करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई व उनके प्रश्नों का भी समाधान किया गया। कार्यशाला में लाइव प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रेक्टिकल जानकारी दी गई।

सभी मास्टर ट्रेनर ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं से जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा कि एक मतदाता के रूप में स्वयं को जागरूक रखें ,तथा निर्वाचन आयोग की संपूर्ण प्रक्रिया को जानने की कोशिश करें, ताकि वे लोकतंत्र में अपनी सफल भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद अब मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए वर्ष में चार अवसर प्राप्त हो रहे हैं।


डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि एक नागरिक के तौर पर सभी को चुनाव प्रक्रिया के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल करनी चाहिए, ताकि एक मतदाता के रूप में अपने उत्तरदायित्व का समुचित निर्वहन कर सकें। उन्होंने युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपने पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंकेज करते हुए अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा ने कहा कि युवा मताधिकार का उपयोग कर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें।

उन्होंने कहा कि सूचना और संप्रेषण के युग में तकनीक और सूचनाओं से अपडेट रहें लेकिन तकनीकी के उपयोग के साथ समय का सदुपयोग करते हुए जानकारी हासिल करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला निर्वाचन कार्यालय स्वीप प्रकोष्ठ सह समन्वयक गोपाल जोशी ने प्रकोष्ठ के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा स्वीप के इतिहास, उददेश्य पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डूंगर कॉलेज की डॉ नंदिता सिंघवी ने किया।


कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा, पवन खत्री , कॉलेज की स्वीप नोडल ऑफिसर डा. मैना निर्वाण , कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित कॉलेज के प्राध्यापकगण एवं निर्वाचन कार्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।