आगामी रबी सीजन के मध्यनजर खाद उवर्रक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्यशाला आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आगामी रबी सीजन में खाद उवर्रक की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए होलसेल आपूर्तिकर्ता, विक्रेता व निर्माता कंपनी पदाधिकारियों की कार्यशाला मंगलवार को आत्मा सभागार, ‌ कृषि भवन में आयोजित की गई।
संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आगामी रबी सीजन में खाद व उर्वरक आपूर्ति समीक्षा हेतु कार्यशाला आयोजित की गई है । जिले में यूरिया, डीएपी, एस एस पी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध करवाने के लिए समन्वित प्रयास किया जाएगा। सहायक निदेशक कृषि अमर सिंह ने बताया कि विभाग के समस्त कृषि निरीक्षक क्षेत्र में निरंतर निरीक्षण की कार्यवाही कर रहे है किसी भी प्रकार की खाद उर्वरक की काला बाजारी स्वीकार नहीं की जावेगी। यदि कोई आदान विक्रेता नियम विरुद्ध काम करता है तो उसके विरुद्ध कृषि विभाग द्वारा ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सहायक निदेशक भैराराम गोदारा ने वर्तमान खाद उर्वरकों की लक्ष्य, आपूर्ति, आंवटन व रबी सीजन के मध्यनजर आगामी माह की समयबद्ध आपूर्ति प्लान पर विस्तार से चर्चा की। कृषि आदान लाइसेंस शाखा प्रभारी धन्नाराम बेरड़ ने इस वर्ष रबी 2023 की खाद व उर्वरक मांग व आपूर्ति पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक में सहकारिता विभाग से विक्रम बेनीवाल, इफको से विजय सिंह लाम्बा, कृभको जगदीश शेखावत, चम्बल से हुक्माराम व जिला बीकानेर के होलसेल आपूर्तिकर्ता नवरत्न बंसल, धर्मवीर मूंड, रामलाल, तोलाराम कुकणा, हरीनारायण अग्रवाल, पूर्णाराम, राजेन्द्र शर्मा इत्यादि विक्रेता उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया।