विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। अनुकृति कुमावत की याद में टीम चेतन धुंधारिया के तत्वावधान में डॉ. राहुल अग्रवाल और डॉ. शैलजा अग्रवाल द्वारा संचालित योग विद्या प्राणिक हीलिंग फाउंडेशन ट्रस्ट ऑफ राजस्थान के द्वारा योग विद्या हीलिंग उपचार शिविर का आयोजन निर्माण नगर में किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर निमिता भारती एम.एस. (गायनी) पूर्व प्रमुख विशेषज्ञ (प्रसूति एवं स्त्री रोग) व विशिष्ट अतिथि श्रीमती संगीता सिंघल निदेशक शिवम डांस एकेडमी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
टीम चेतन धुंधारिया के प्रवक्ता जयसिंह कुमावत ने बताया कि ऊर्जा पर आधारित इस स्पर्श- रहित, दवा-रहित उपचार पद्धति द्वारा इस शिविर में आए लोगों का उनकी परेशानी के अनुसार शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक स्तरों पर उपचार किया गया। शिविर में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। उपचार के बाद लोग संतुष्ट नजर आए व अपनी तकलीफ से राहत महसूस की। इस चिकित्सा पद्धति के लिए उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक थी। कार्यक्रम संयोजक दीपशिखा शर्मा, नीतू गैदर, सोनम कुमावत, भारती तोंदवाल, मीना कुमावत व सरिता भूपेश थी। रंजना शर्मा, पूूजा शर्मा, वंदना गुप्ता, जय कुमार यादव, शुचि कालरा, ममता शर्मा, मनीष आचार्य, तरुण सोलंकी, मनीषा खेतान,भारती,अरुण,मीनाक्षी और भव्या ने शिविर में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर चेतन कुमावत जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा जयपुर शहर, युधिष्ठिर कुमावत कुमावत क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष, राज कुलदीप सिंह, राकेश कुमावत, सत्यनारायण कुमावत रिटायर्ड एडिशनल एसपी, नटवरलाल एडिशनल एसपी, खेमचंद खड़गटा, श्रवण कुमावत, पीयूष कुमावत, इंद्र कुमार बधानिया, भीम सिंह, नवल बबेरीवाल, मंगलचंद, रमेश तोंदवाल, रविंद्र भारती, भगवान सहाय, रमेश गैदर अध्यक्ष कुमावत इंडिया पत्रिका ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।