विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में शीघ्र ही आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के समय एवं दिन से लागू हो जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लघंन में शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए c-Vigil mobile app (सी- विजिल) विकसित किया है। c-Vigil mobile app एक महत्वपूर्ण आईटी तकनीक है, जिसके माध्यम से प्रत्येक भारतीय नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया का सजग प्रहरी बन सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि c-Vigil mobile app के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन यथा मुक्त परिवहन एवं उपहार, नशा और पैसा, धमकी, डराना, धमकाना और हथियारों के साथ प्रदर्शन आदि की रिपोर्ट पर फील्ड युनिट 100 मिनट के भीतर कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का किसी भी स्तर पर उल्लंघन पाये जाने पर आम नागरिक इस एप्प के माध्यम से शिकायत दर्ज करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि उपयोगकर्ता नागरिक को स्मार्टफोन में c-Vigil mobile app इंस्टाल करना होगा। c-Vigil mobile app से उपयोगकर्ता नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट फोटो या 2 मिनट का विडियो रिकॉर्ड करके कर सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भौगोलिक सूचना प्रणाली (GIS) द्वारा स्वचालित स्थान मानचित्रण के साथ फोटो/विडियो अपलोड किया जाता है। इसे सफलतापूर्वक उपलोड करने के बाद नागरिक को एक विशिष्ट आईडी मिलती है जिसके द्वारा मोबाईल पर की गई कार्यवाही को ट्रैक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि c-Vigil mobile app के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की जावेगी जो कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही क्रियाशील हो जायेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक बार जब नागरिक ने शिकायत दर्ज करा दी तो तुरंत सूचना जिला नियंत्रण कक्ष में पहुंच जाती है व जहां से इसे एक फील्ड यूनिट को सौंपा जाता है। फील्ड यूनिट में फ्लाइंग स्क्वाड, स्टेटिक सर्विलांस टीम व रिजर्व टीम आदि होते है। प्रत्येक फील्ड यूनिट में GIS आधारित मोबाईल ऐप होता है जिससे फील्ड यूनिट GIS संकेतों और नेविगेशन तकनीक से सीधे स्थान पर पहुंच कर कार्रवाई करती है। फील्ड यूनिट द्वारा शिकायत पर कार्रवाई करने के बाद फील्ड रिपोर्ट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के निर्णय और निपटान के मोबाईल ऐप के माध्यम से ऑनलाईन भेजी जाती है। यदि रिपोर्ट की घटना सही पाई जाती हैं तो कार्रवाई की सूचना भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी जाती है और शिकायतकर्ता नागरिक को 100 मिनट के भीतर स्थिति से अवगत करवा दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रक्रिया से जागरूक नागरिक मतदाता आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रकरणों की रिपोर्ट भारत निर्वाचन आयोग को करे ताकि राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके।