पाक विस्थापितों के लिए शुक्रवार को किसान भवन में लगेगा टीकाकरण केम्प
जोनल अधिकारी आवंटित ग्राम पंचायतों का करेगें भ्रमण, टीकाकरण कार्य में लाएगे प्रगति
विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों तथा 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण कार्य में और अधिक गति लाने के चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बुधवार को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हुए टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि वे ग्राम स्तरीय समिति के माध्यम से शुक्रवार को भी टीकाकरण केम्प का आयोजन कर 45 वर्ष से अधिका आयु वर्ग के जो लोग अभी भी वंचित रह गए है, उनका टीकाकरण सुनिश्चित करावें।
जिला कलक्टर मोदी ने जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में आयोजित कोविड-19 एवं टीकाकरण की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, युआईटी सचिव अनुराग भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, जिला रसद अधिकारी जब्बरसिंह, उपखण्ड अधिकारी रमेश सिरवी, दिनेश विश्नोई तथा दूदाराम हुडडा के साथ ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
किसान भवन में लगेगा पाक विस्थापितों के लिए केम्प
जिला कलक्टर ने पाक विस्थापितों के कोरोना टीकाकरण के लिए आरसीएचओं को निर्देश दिए कि वे शुक्रवार, 11 जून को प्रातः 9 बजे से टीकाकरण शिविर किसान भवन जैसलमेर में लगावे ताकि पाक विस्थापितों का भी कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए टीके लगाये जा सके। उन्होंने इस सम्बन्ध में आयुक्त नगर परिषद को निर्देश दिए कि वे किसान भवन में जहां टीकाकरण शिविर लगेगा वहां पर साफ-सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे, वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को कहा कि वे टीकाकरण केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात रखेगें। उन्होंने सीआईडीबीआई के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने कार्मिकों को लगाकर पाक विस्थापितों की पहचानकर्ता के रूप में कार्य करेगे।
अधिक से अधिक लोगों के लगावे टीके
उन्होंने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शुक्रवार को भी उन्हें आवंटित ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर टीकाकरण कार्य का अवलोकन करेगें एवं टीकाकरण अधिक से अधिक लोगों का करवाना सुनिश्चित करेगे। उन्होने इस दौरान सरपंचों के साथ ही बीएलओं, ग्राम विकास अधिकारी का टीकाकरण कार्य में सहयोग ले एवं जो लोग केन्द्र पर टीका लगाने के लिए नहीं आ रहे है, उनके लिए वाहन भेजकर टीकाकरण का कार्य करवाने के निर्देश दिए।
प्रथम डोज के बाद 84 दिन में लगेगी द्वितीय टीके की डोज
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों के विचारों के अनुरूप कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर माह सितम्बर में आने की सम्भावना है। उन्होंने इसलिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के शत् प्रतिशत लोगों के टीकाकरण के लिए इस सप्ताह में ही प्रथम टीके की डोज लगाने की कार्यवाही करे ताकि ऐसे लोगों को सितम्बर से पूर्व द्वितीय टीके की डोज लगायी जा सके। उन्होंने ग्रामवार इसके लक्ष्य निर्धारित कर शीघ्र ही टीके लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अस्पताल में हो मरीजों की सभी जांचे
बैठक में जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना के सम्बन्ध में किसी भी मरीज की जांच अस्पताल से बाहर नहीं हो, यह सुनिश्चित करे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसकी प्रभावी मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चैधरी एवं आरसीएचओं डाॅ. कुणाल साहु ने बताया कि बुधवार को ग्राम पंचायतों में आयोजित किए गए टीकाकरण केम्प के दौरान 45 से अधिक आयु वर्ग के लगभग 6 हजार लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। प्रमुख चिकित्साधिकारी डाॅ. जे.आर. पंवार ने अस्पताल में भर्ती कोरोना पोजिटिव मरीजों की जानकारी दी।