आज भी 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के होगा टीकाकरण -सुबह आठ बजे ओपन होगा स्लॉट, दोनों आयु वर्गों के 84 केंद्रों पर लगेंगे टीके

विनय एक्सप्रेस समाचार,श्रीगंगानगर। विगत दो दिनों से 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन जारी है और इसी क्रम में शुक्रवार को भी जिले में टीकाकरण होगा। विभाग की ओर से शुक्रवार को युवाओं के लिए 11 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां कोवेक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए युवाओं को शुक्रवार सुबह आठ बजे ऑनलाइल स्लॉट बुकिंग करवानी होगी। सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि इसके अलावा 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए 73 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां कोविशिल्ड लगाई जाएगी। इस आयु वर्ग के मौके पर ही पंजीकरण कर टीकाकरण किया जाएगा।
आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने बताया कि जिले में गुरुवार को तीन हजार 822 नागरिकों के टीकाकरण हुआ। वहीं जिले में अब तक पांच लाख 19 हजार 972 लोगों ने टीकाकरण करवाया है, जिनमें चार लाख 22 हजार 447 पहली डोज एवं 97 हजार 525 दूसरी डोज वाले नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को युवा सुबह आठ बजे स्लॉट बुकिंग कर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए जिला मुख्यालय पर यूपीएचसी पुरानी आबादी, यूपीएचसी वार्ड नंबर चार व पांच, गुरुनानक बस्ती, अशोक नगर, अर्बन नंबर दो व जिला अस्पताल में टीकाकरण होगा। इसी तरह सीएचसी केसरीसिंहपुर, सादुलशहर, रायसिंहनगर, पीएचसी हाकमाबाद एवं यूपीएचसी सूरतगढ़ में ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने वालों के कोवेक्सीन लगाई जाएगी। वहीं 45 वर्ष आयु वर्ग के लिए श्रीगंगानगर खण्ड की सबसेंटर 12जेड, पीएचसी 17 जेड, साहिबसिंहवाला, 18जीजी, साहूवाला, 12जी, मदेरां, दो एमएल, कोनी, दोलतपुरा व खाटलबाना, अनूपगढ़ खण्ड के 65जीबी, एक यूडीएम, 30 एपीडी, 27 ए, सीएचसी अनूपगढ़, बांडा गांव, पीएचसी 12जीबी, गांव सात जीबी, 36 जीबी, चार डीजेएम, दो डीएएम, रूपनगर, राहड़ेवाला व 23ओ, पदमपुर खण्ड की सीएचसी गजसिंहपुर, पदमपुर, 80 एलएनपी, फरसेवाला, चानणाधाम, 49आरबी, एक केके, पांच ईईए, 34 एलएनपी, तीन जेजे व चार ईई, रायसिंहनगर खण्ड के छह जेकेएम, बाजूवाला, 12एनआरडी, 71 आरबी, किकरवाली, 16पीएस, कंवरपुरा, थांदेवाला, छह एफडी ख्यालीवाला, सीएचसी रायसिंहनगर, भोमपुरा, 11टीके, समेजा, छह-आठ एलपीएम, नो-10 केएसडी मोहकमवाला व मुकलावा, सूरतगढ़ खण्ड के सीएचसी सूरतगढ़, राजपुरा पीपेरन, मोकलसर, निरवाणा, पांच एमएनडब्ल्यू, एटा, मालेर, भिण्डासरी, ढाबां 13एलकेएस व करडू, घड़साना खण्ड के 12जीडी, दो जीएम, तीन केडी, रावला, 22आरजेडी, दो आरकेएम, सात केएनडी, नौ एमडी, छह पी व नौ एलएम सहित श्रीकरणपुर खण्ड की सीएचसी श्रीकरणपुर में 45 से ऊपर आयु वर्ग के वैक्सीनेशन होगा।