उपखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर पेडिंग कार्यो का करें निस्तारण
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। जिला कलक्टर डाॅ जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, बीसीएमओ, नगर निकाय अधिशासी अधिकारियों व विभिन्न पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों तथा आईसीडीएस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वीसी के दौरान जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से निजी अस्पतालों के संबद्धता संबंधी प्रकरणों का एक सप्ताह में निस्तारण करने, स्पोर्ट्स सेंटर, कॉलेज एवं अन्य चिकित्सा संस्थाओं की स्थापना के लिए एसडीओ व तहसीलदार को भूमि आवंटन व सम्पर्क सड़क, बिजली एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
डाॅ सोनी ने सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत उपखण्ड स्तरीय प्रगति की समीक्षा करने के लिए समयवार बैठक का आयोजन करते हुए लिंगानुपात सुधारने के लिए विस्तृत अध्ययन कर नकारात्मक बिन्दु चिन्हित करें और उसी अनुसार समग्र योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने इन्दिरा महिला शक्ति-उद्यम प्रोत्साहन योजना की प्रभावी मॉनिटरिंग कर प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कोरोना प्रबंधन के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए इसे लगातार बनाए रखने तथा मौसमी बीमारियों एवं अन्य नॉन-कोविड गंभीर बीमारियों के इलाज की व्यवस्था पर फोकस करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा की आधारभूत संरचना को अपडेट रखें, चिकित्सकीय मानव संसाधन को हर आवश्यक प्रशिक्षण दिलाएं और प्रत्येक रोगी को इलाज मुहैया कराना सुनिश्चित करें।
डाॅ सोनी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की ब्लाॅकवार प्रगति रेखांकित करते हुए ड्रॉप आउट बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने एवं आंगनबाड़ियों में पोषण वाटिकाएं विकसित करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नगर निकाय आयुक्त व समस्त ईओ को शहरी वार्डो में सफाई व्यवस्था को लेकर समय-समय पर बैठक आयोजित कर नालों की सफाई, शहर की कच्ची बस्तियों व भवनों की जर्जर दीवारों, खाली पड़े सरकारी भवन तथा शहर की रिसोर्स मैपिंग सहित मानसून को लेकर पौधरोपण का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, उपखण्ड अधिकारी अमित चैधरी, नगरपरिषद आयुक्त श्रवणराम चैधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सिकरामाराम, सीडीपीओ दुर्गासिंह उदावत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी संपतराम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।