अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जैसलमेर जिले में अधिकाधिक लोगों को जोड़ा जाएगा वर्चुअल कार्यक्रम से तैयारियों की समीक्षा कर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार,जैसलमेर। आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की आशातीत सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार बुधवार को सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें योग दिवस को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई और आयोजित कार्यक्रम को  बेहतर ढंग से व्यापक जन सहभागिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन आयुर्वेद विभाग द्वारा किया जा रहा है।

बैठक में आयुर्वेद विभागीय उप निदेशक डॉ. रामनरेश शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक अशोक आसेरी, प्रोग्रामर मनोज विश्नोई आदि ने हिस्सा लिया और तैयारियों के बारे मे जानकारी दी।

इस बार की थीम – ‘योग के साथ रहो, घर पर रहो

बैठक में जानकारी दी गई कि इस बार का योग दिवस कार्यक्रम ‘‘योग के साथ रहो, घर पर रहो’’ थीम पर आयोजित हो रहा है। इसके अन्तर्गत 21 जून को प्रातःकाल 7 से 8 बजे तक डिजिटल, वर्चुअल एवं इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफार्म के माध्यमों का अधिकाधिक उपयोग करते हुए लोग घरों से ही कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसमें जैसलमेर जिले के अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक निर्देश दिए गए।

बैठक में आम जन के सामान्य योग प्रोटोकाल से परिचित कराने, योग विशेषज्ञों द्वारा योग संबंधित गतिविधियों, ऑनलाईन व्याख्यान, कार्यशाला आदि में अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयासों पर जोर दिया गया।  अबकि बार कोरोना महामारी से बचाव व रोकथाम प्रबन्धन के बारे में भी विशेष सतर्कता बरतने और इस बारे में लोक जागरण पर भी जोर दिया गया।

अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करें

सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) अशोक कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौंपे गए दायित्वों को समयपूर्व अच्छी तरह पूर्ण करते हुए योग दिवस से संबंधित तमाम गतिविधियों और कार्यक्रमों का बेहतर संपादन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर यह प्रयास किया जाना चाहिए कि इस कार्यक्रम में वर्चुअल ढंग से अधिक से अधिक लोग घर से ही जुड़कर लाभान्वित हों।

उप निदेशक (आयुर्वेद) डॉ. रामनरेश शर्मा ने आयुर्वेद विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से संबंधित की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

20 जून को जारी होगा लिंक

बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभागीय संयुक्त निदेशक अशोक आसेरी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रातःकाल 7 बजे आयोजित कार्यक्रम से जुड़ने के लिए जूम ऎप और यू ट्यूब का लिंक शेयर किया जाएगा ताकि इसके माध्यम से लोग अपने घर पर ही रहकर योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखकर योगाभ्यास कर सकेंगे।

जिला कलक्टर ने की आशातीत सफल बनाने की अपील

जिला कलक्टर आशीष मोदी ने जैसलमेर जिलेवासियों से आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के वर्चुअल कार्यक्रम में अधिकाधिक सहभागिता का आह्वान किया है और कहा है सेहत के लिए योगाभ्यास का अवलम्बन स्वयंसिद्ध है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को आशातीत सफल बनाने और व्यापक जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयासों के साथ अपने सौंपे गए दायित्वों को पूर्ण करें।