विनय एक्सप्रेस समाचार,जोधपुर। संभागीय आयुक्त डा0 राजेश शर्मा ने गुरूवार को राज्य मानव अधिकार आयोग के निर्देशानुसार कोरोना की तीसरी वेव की तैयारियों के लिए किए गए चिकित्सा प्रबंध के बारे में बैठक ली।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में कहा कि कोरोना की दूसरी वेव का सभी ने मिलकर बेहतर प्रबंधन किया व अब सब कुछ ठीक है। इसके लिए जिले में जिला कलक्टर व जिला प्रशासन की टीम व मे्िरडकल व पुलिस प्रशासन ने अच्छा प्रबंधन किया। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी वेव आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर तीसरी वेव का मुकाबला करना है और बेहतर चिकित्सा प्रबंधन बढाने है ताकि लोगों का जीवन बचाया जा सके व किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न न हो सकें।
मानव अधिकार आयोग के रजिस्ट्रार ओमी पुरोहित ने बैठक में कहा कि मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास के निर्देशों से यह बैठक प्रशासन के साथ की गई है। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की संभावना चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा बतायी जा रही है, इसमें बच्चों के भी प्रभावित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि आयोग चाहता है कि जिला प्रशासन व मेडिकल प्रशासन सभी तैयारियों उन संभावित परिस्थितियों के बचाव के लिए करें। उन्होंने अब तक इसके लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली।
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बैठक में बताया कि जिला प्रशासन ने दूसरी वेव का अच्छे से प्रबंधन किया। उन्होंने कहा कि अॅाक्सीजन की दूसरी वेव में दिक्कत को देखते हुए अस्पतालों में भामाशाहों, विधायक मद से अॅाक्सीजन प्लंाट लगवाये गये। अब तीसरी वेव को देखते हुए अस्पतालों के आई सी यू बेड को बढाने के लिए कार्य प्रगति पर है। उन्होंनंे बताया कि चिकित्सा सुविधाएं सुदृढ करने के पूरे प्रयास किए जा रहे है। वेक्सीनेशन पर पूरा फोकस किया जा रहा है, जहंा कम वेक्सीनेशन हो रहा वहंा मोटिवेट किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक वेक्सीनेशन कार्य हो सकें।
बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित ने संभाग स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य मेडिकल कॅालेज डा0 एस एस राठौड़ ने बताया कि अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बढाने के पूरे प्रयास हो रहे है। तीसरी वेव की प्लानिंग के तहत 90 एन आई सी यू बेड सुविधा की जा रही है, एम डी एम में 60 व उम्मेद अस्पताल में 30 बेड की सुविधा बढाई जायेगी। इसके लिए वर्क अॅार्डर दे दिए है। उन्होंने बताया कि 60 एडल्ड आई सी यू बेड की सुविधा बढाई जा रही है जिसमें 30 बेड एम डी एम व 30 बेड एम जी एच में होगे। इसके भी वर्क अॅार्डर दे दिए गए है। उन्होंने बताया कि न्यू ओपीडी एम जी एच में आई सी यू के 40 अतिरिक्त बेड सुविधा की तैयारियंा चल रही है। इसके लिए भामाशाह से 12 बेड तैयार कर लिए व अन्य बेड भामाशाह, विधायक मद व अन्य स्त्रोतों से लगाने के प्रयास हो रहे है। उन्होंने बताया कि एम डी एम जनाना विंग में पी आई सी यू के डेढ सौ बेड स्वीकृति के लिए राज्य सरकार को भिजवाये गये है। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलवंत मण्डा ने जिले में चल रहे वेक्सीनेशन कार्य की जानकारी दी। बैठक में एम डी एम अधीक्षक डा0 एम के आसेरी व अधीक्षक एमजीएच डा0 राजश्री बेहरा भी उपस्थित थी।
Home State News Rajasthan संभागीय आयुक्त ने मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष के निर्देशानुसार कोरोना की सम्भावित तीसरी...