विभिन्न कार्यक्रमों में लिया हिस्सा, की जनसुनवाई
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी पाने और इनका पूरा-पूरा लाभ पाने के लिए जागरुकता बरतने का आह्वान किया है और कहा है कि सरकार हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर व्यक्ति के उत्थान के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही है और इसके कहीं कोई कमी नहीं रखी जा रही है।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के ग्राम्यांचलों के दौरे में विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों एवं जनसुनवाई के दौरान यह आह्वान किया। ग्रामीण अंचलों में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का भव्य स्वागत किया गया तथा आंचलिक विकास में उल्लेखनीय एवं ऎतिहासिक भागीदारी के लिए ग्रामीणों ने अभिनंदन किया और कहा कि अल्पसंख्यक मामलात मंत्री के प्रयासों और पहल के फलस्वरूप समूचा क्षेत्र विकास की दृष्टि से नए आयामों को प्राप्त करता जा रहा है और ग्रामीणों को सरकारी योजनाए एवं विकास कार्यक्रमों का बेहतर सुकून प्राप्त हो रहा है। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सेलवी, जमाणियों की ढांणी, चांदनी, काठौड़ी ग्राम पंचायत के चौधरियों, देवा ग्राम पंचायत के आसदे की ढाणी सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों और ढाणियों का दौरा किया। ग्रामीणों ने ढोल-ढमकों साथ पुष्पवृष्टि के बीच स्वागत करते हुए मालाओं और साफों से दिल खोलकर अभिनंदन किया।
लोक समस्याओं का त्वरित समाधान करें
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने विभिन्न गांवों में जन सुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा इनके निराकरण के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाना चाहिए ताकि गांवों के लोगों को अपनी छोटी-मोटी समस्याओं के समाधान के लिए चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से यह भी कहा कि विभागीय स्तर पर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए पहल करें और यह प्रयास करें कि कार्यालयों के स्तर पर ही समाधान हो जाए।
ग्रामीणों ने खासकर पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, रोजगार आदि विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया और इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही का आग्रह किया। इस दौरान वर्षा की कमी की स्थिति में फसलों को हुए नुकसान से किसानों की परेशानियों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए गिरदावरी कराकर मुआवजा दिलाने और किसानों को बीमा क्लेम दिलाने के लिए भी आग्रह किया। उन्होंने जन सुनवाई के प्राप्त तमाम समस्याओं का समाधान निश्चित समय सीमा में कर अनुपालना से अवगत कराने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान तथा उनकी तकलीफों को दूर करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शुमार है और इस दिशा में सरकार प्रभावी गतिविधियों का क्रियान्वयन करने में जुटी हुई है। सेलवी में ग्रामीणों ने गांव में विद्यालय की स्वीकृति एवं क्रमोन्नयन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत, विकास तथा सड़क सुविधाओं के विस्तार के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का आभार जताते हुए अभिनंदन किया।सोमवार को पोकरण दौरे पर रहेंगे अल्पसंख्यक मामलात मंत्री
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद सोमवार को पोकरण क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री द्वारा प्रातः 10 बजे पोकरण में अपने आवास पर जनसुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित है। इसके बाद प्रातः 10.30 बजे पोकरण नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके उपरान्त सांकड़ा गांव में ग्राम पंचायत कार्यालय भवन तथा पशु चिकित्सा केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर में फतेहगढ़ में मण्डाई में आयोजित कार्यक्रम के बाद जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।